

दोनों भाइयों का परिवार एक साथ रहता था संयुक्त रूप से
बेरीनाग: दो भाइयों में के बीच हुए विवाद ने हत्याकांड का रूप अख्तियार कर लिया। तेश में आए बड़े भाई ने छोटे भाई का कत्ल कर दिया। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, छोटे भाई की हत्या करने के बाद आरोपी बड़ा भाई फरार हो गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ जनपद के बनकोट के पास नाघर बटगेरी गांव में बालम मेहता और नरेंद्र मेहता दोनों घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान नरेंद्र और बालम के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसने मारपीट का रूप अख्तियार कर लिया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बड़ा भाई बालम मेहता रसोई में रखा चाकू ले आया और उसने छोटे भाई नरेंद्र के सीने में चाकू घोंप दिया। चाकू लगते ही नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन में लहुलुहान होकर गिर पड़ा। परिजन और खुद आरोपी बड़ा भाई बालम आनन-फानन में घायल नरेंद्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह मेहता (उम्र 38 वर्ष) को तत्काल जिला अस्पताल बागेश्वर लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले नरेंद्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया। यह घटना बीती देर रात्रि शनिवार को घटी है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही बेरीनाग थानाध्यक्ष महेश जोशी और उप निरीक्षक पूजा मेहरा पुलिस टीम के साथ देर शाम को घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। वहीं, रविवार यानी आज मृतक नरेंद्र का जिला अस्पताल बागेश्वर में पोस्टमार्टम किया गया। मृतक के चचेरे ससुर नरेंद्र सिंह कपकोटी ने बेरीनाग थाने में तहरीर देकर बालम सिंह मेहता पर चाकू से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह मेहनत मजदूरी करता था। दो साल पहले ही उसकी कपकोट से शादी हुई थी। जिसका 8 महीने का एक बेटा भी है। उधर, हत्या का आरोपी बालम सिंह हरियाणा में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। जो होली मनाने एक हफ्ते पहले ही घर आया था। दोनों भाइयों का परिवार संयुक्त रूप से रह रहा था। इस हादसे के बाद गांव में डर का माहौल बना हुआ हैं। इधर आरोपी भाई बालम सिंह छोटे भाई की मौत के बाद पूरी तरह से टूट और सहम गया था। बालम सिंह को पता नहीं था कि भाई की मौत हो जाएगी।
इधर थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश जोशी ने बताया कि घटना के बाद बालम सिंह खुद अपने घायल भाई नरेंद्र सिंह को जिला अस्पताल बागेश्वर भी ले गया था। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
तहरीर के आधार पर नरेंद्र सिंह की हत्या के मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में बीएनएस धारा 103 के तहत कार्रवाई की गई है। हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया है। जल्द ही हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





