Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में आमजन के लिये खतरा बने आवारा पशुओं की धरपकड़ को लेकर नगर निगम द्वारा सोमवार से अभियान चलाया गया है। हालांकि अब तक इन्ही आवारा पशुओं के चलते कई लोग काल के गाल में समा चुके है। हल्द्वानी शहर में जहां- तहां आवारा पशुओं के झुंड़ आपको धूमते हुये दिख जायेगें, इन आवारा पशुओं के जहां तहां विचरण करने से लोगों को आवगमन में दिक्कत तो झेलनी ही पड़ती है, स्थिति तब जटिल हो जाती है जब इन पशुओं में आसपास में ही द्वंद शुरू हो जाता है, ऐसे में जैसे तैसे राहगिरों को इन से बचना मुश्किल हो जाता है। अब तक इन आवारा पशुओं के चलते शहर में कई हादसे घटित हो चुके है जिस में कई लोगों की मौत तक हो चुकी है। नगर निगम प्रशासन द्वारा अब एक बार फिर से आवारा पशुओं को पकड़ने के लिये अभियान चलाया जा रहा है पर यह पूर्व में चलाये गये अभियान की तरह महज खानापूर्ति तक सीमित नहीं रहना चाहिए। जो पूर्व में चलाया तो जोर शोर से गया था लेकिन फिर कुछ दिनों बाद वह नजर नहीं आया।

Comments