Advertisement
ख़बर शेयर करें -

व्यापारियों ने जताया प्रशासन का आभार, प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में रंग लाया संघर्ष, नगर आयुक्त ऋचा सिंह के प्रयासों से मिली राहत

हल्द्वानी। मुख्य बाजार शारदा मार्केट की जर्जर सड़क का आखिरकार 45 वर्षों बाद जीर्णोद्धार हो गया है, जिससे व्यापारियों और आम जनता ने राहत की सांस ली है। यह कार्य प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में लंबे संघर्ष और प्रशासनिक अधिकारियों से की गई सख्त मांग के बाद संभव हो सका।
शारदा मार्केट की सड़क 1980 के आसपास बनी थी, लेकिन इसके बाद कभी भी इसका मरम्मत कार्य नहीं हुआ। वर्षों से सड़क की बदहाली और बरसात में कीचड़ व गड्ढों से त्रस्त व्यापारी और स्थानीय लोग कई बार प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाने का प्रयास करते रहे। अंततः जब व्यापारियों ने संगठन के बैनर तले जन आंदोलन की चेतावनी दी, तब नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया।
व्यापारियों ने नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह, जिलाधिकारी वंदना सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान और महापौर गजराज बिष्ट का सामूहिक आभार जताया और कहा कि वर्षों की उपेक्षा के बाद अब जनता को राहत मिली है।
आभार जताने वालों में संगठन के संयोजक धर्म यादव, प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सह संयोजक देवेश अग्रवाल, पुरन लाल साह, जिला अध्यक्ष कुंदन बिष्ट, प्रज्ञान भारद्वाज, राकेश गुप्ता टीटू, रामदत्त उप्रेती, कुंदन रावत, ललित जायसवाल, चमन गुप्ता, राजीव शर्मा, नुसरत सिद्दिकी, निशु मल्होत्रा, धर्मेंद्र गुप्ता, अश्मित गुजराल सहित अनेक व्यापारियों ने खुशी जताई।
प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा यह जीत सिर्फ शारदा मार्केट की नहीं, बल्कि पूरे व्यापारी वर्ग की है। प्रशासन से हमारा आग्रह है कि भविष्य में ऐसे कार्यों के लिए व्यापारियों को बार-बार आंदोलित न होना पड़े।
शारदा मार्केट में सड़क निर्माण कार्य को लेकर सकारात्मक परिणाम देखने के बाद अन्य बाजारों के व्यापारी भी सक्रिय हो गए हैं और अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आवाज़ उठाने लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाही की मांग को लेकर एस पी सिटी से मिले छात्र नेता

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रशासन से अपील की है कि शहर के बाकी जर्जर बाजारों में भी बुनियादी सुधार जल्द से जल्द शुरू किए जाएं ताकि आम जनता और व्यापारी वर्ग को राहत मिल सके।

Comments