ख़बर शेयर करें -

देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से लाखों रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थों के साथ तीन नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 47 ग्राम अवैध स्मैक और 118 ग्राम अवैध चरस बरामद की है।

कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा की गई चैकिंग के दौरान तीन नशा तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शाकिर, राजकुमार, और नासिर शामिल हैं, जिनसे क्रमशः 42.60 ग्राम अवैध स्मैक (12 लाख 75 हजार रुपये की कीमत), 4.40 ग्राम अवैध स्मैक (1 लाख 20 हजार रुपये की कीमत), और 118 ग्राम अवैध चरस (20 हजार रुपये की कीमत) बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भीखू मातरे का उत्तराखण्ड कनेक्शन, फंस सकता है भू-कानून का पेच

इस गिरफ्तारी के दौरान तस्करी में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने सीज किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नागेंद्र अपने गीतो के जरिये लोगों को मतदान के लिये कर रहे प्रेरित

पुलिस टीम की इस सफलता में उपनिरीक्षक विकसित पंवार, सनोज कुमार, विवेक भण्डारी, सन्दीप पंवार, हेड कांस्टेबल नीरज शुक्ला, गजेन्द्र, कांस्टेबल अनिल सालार, मनोज भारती, रविन्द्र चौहान और सुशील का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments