घायलों के लिये देवदूत बनी एसडीआरएफ टीम
देहरादून। श्रद्धालुुओं को ले जा रहा बेलोरों वाहन केदारनाथ मार्ग के गौरीकुंड के पास गहरी खाई में पलट गया। वाहन में 13 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। वाहन दुर्घटना में एक श्रद्धालु के लापता होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा यह बोलेरों वाहन जैसे ही गौरीकुंड के समीप पहुचा अचानक से वाहन गहरी खाई में जा पलटा। वाहन के पलटते ही श्रद्धालुुओं में चीख पुकार मच गयी। वाहन में कुल 13 श्रद्धालु सवार थे जिन में 12 वयस्क व एक बच्चा शामिल है। श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुन कर आस-पास के गावों के लोग भी श्रद्धालुओं को बचाने के लिये मौके पर पहुंचे। इसी के साथ सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुच गयी और उसने रेस्क्यू अभियान चलाते हुये खायी से 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार एक श्रद्धालु लापता है जिसकी ढूढ़ खोज की जा रही है।