ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

हल्द्वानी। कुमाऊ में लगातार हो रही बारिश से हुई तबाही के मद्देनजर आज मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सीएम ने गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के पास गौला नदी द्वारा किये जा रहे भू कटाव का स्थलीय निरीक्षण किया और इस बाबत अधिकारियों को दिशा निर्देंश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह से जनपद के अंदर आई आपदा और उसके चलते हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने प्रभावितों को सहायता देने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए, इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में हुये भू कटाव के लिए योजना बनाने और जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार खड़ी करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि जो सड़के बरसात के चलते खराब हो गई है या बंद है उनको तत्काल प्रभाव से खोला जाये। इसी के साथ उन्होंने जिन जगहों पर अतिक्रमण के चलते जल भराव की स्थिति हो रही है वहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देंश दिये। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहकर राहत बचाव कार्य करने में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके बाद सीएम उधमसिह नगर व चम्पावत क्षेत्र के हवाई दौरे पर निकल पड़े।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  गोद लिए गांव के लोगों को यूओयू देगा निःशुल्क प्रशिक्षण

Comments

You cannot copy content of this page