ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। 2024 में दिल्ली की गद्दी के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल कौन जीतेगा? इसका फैसला आज हो जाएगा। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का फाइनल स्कोर क्या रहेगा? पीएम नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव से पहले गुड न्यूज मिलेगा या राहुल गांधी चौका लगाएंगे? मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल अपनी सरकार बचा पाएंगे या नहीं। इन सारे सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे।
आज रविवार को चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में नई सरकार के कयास लगाए जा रहे हैं। इन पांच राज्यों की 675 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है। रविवार को सिर्फ चार राज्यों के 635 सीटों पर ही वोटों की गिनती होगी। मिजोरम के उम्मीदवारों का फैसला अब 4 दिसंबर को होगा। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं, मगर वहां कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के बाद 199 सीटों पर ही मतदान हुआ । एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है, जबकि राजस्थान में भाजपा का पलड़ा भारी है। एग्जिट पोल्स के मुताबिक, 119 विधानसभा वाली तेलंगाना में कांग्रेस ने बढ़त ली है। वोटों की गिनती आज रविवार सुबह सात बजे शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे है। वहीं लोगों की नजरें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं। 17 नवंबर को मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर वोटिंग हुई थी। सवाल यह है कि क्या कमलनाथ तीन साल पहले छीनी गई सत्ता दोबारा हासिल करेंगे या शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना उन्हें फिर से सीएम की कुर्सी सौंपेगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला है। वहीं तेलंगाना विधानसभा चुनाव में इस बार कड़े मुकाबले की उम्मीद है। लोगों की नजरें के. चंद्रशेखर राव पर टिकी हैं, जहां वह हैट्रिक की उम्मीद कर रहे हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  मोदी- योगी की तारीफ करने पर जलाया बीवी का चेहरा, फिर दिया तलाक

Comments

You cannot copy content of this page