Advertisement
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून से मसूरी ट्रैक रूट का पैदल निरीक्षण किया और इस मार्ग पर सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने एमडीडीए को निर्देश दिए कि ट्रैक के नैचुरल लुक को बरकरार रखते हुए, ट्रैकर्स, टूरिस्ट और आम लोगों के लिए बेसिक सुविधाएं जैसे बैठने, खाने-पीने, शौचालय आदि का विकास किया जाए। इसके साथ ही, बेहतर स्वच्छता, मार्गदर्शन के लिए आकर्षक साइनेज और रेलिंग लगाने के साथ सुरक्षा और आपातकालीन उपायों पर भी ध्यान दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं-अमृतसर ट्रेन को मिली हरी झंडी, खिले कुमाऊँवासियों के चेहरे

मुख्यमंत्री ने सीनियर सिटीजन और पुराने ट्रैकर्स से बातचीत की और उनके फीडबैक को रूट डेवलपमेंट में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में अन्य ट्रैकिंग रूट्स को भी बेहतर बनाया जाएगा, ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक और ट्रैकर्स उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता और संस्कृति का आनंद ले सकें और यहां से अच्छे अनुभव लेकर जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  पाल कालेज में एथेलिट प्रतियोगिता का आगाज

इस मौके पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पराग धकाते और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments