Advertisement
ख़बर शेयर करें -

दरोगा और भाजपा नेता में हाथापाई, दरोगा निलंबित, भाजपा नेता गिरफ्तार

रुद्रपुर: दरोगा और भाजपा नेता के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया, जबकि भाजपा नेता राधेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला शुक्रवार दोपहर अटरिया रोड का है, जहां फौजी मटकोटा निवासी उप-निरीक्षक हरवीर सिंह, जो पुलिस लाइन में तैनात हैं, किसी कारणवश पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि हरवीर सिंह बीते दो-तीन दिनों से ड्यूटी से अनुपस्थित थे। इसी दौरान उनका एक व्यक्ति से विवाद हो गया, जो बढ़ते-बढ़ते बहसबाजी में बदल गया।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन: खेलों में मिली उत्तराखंड को नई पहचान

इसी बीच, एक युवती वहां पहुंची और दरोगा पर नशे की हालत में मोबाइल छीनने का आरोप लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा उत्तरी मंडल के महामंत्री राधेश शर्मा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उनकी दरोगा से तीखी नोकझोंक हो गई, जो हाथापाई में तब्दील हो गई। आरोप है कि भाजपा नेता ने गुस्से में आकर दरोगा को थप्पड़ मार दिया, जिससे मामला और बिगड़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड की मंडी समितियां कर रही अपने अध्यक्षों का इंतजार

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से दरोगा हरवीर सिंह को निलंबित कर दिया, जबकि थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने भाजपा नेता राधेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments