ख़बर शेयर करें -

भारी बारिश की चेतावनी, यात्रा करने से बचे लोग

हल्द्वानी। मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड प्रदेश के चार जनपदों नैनीताल, उधम सिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल और चंपावत के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, इन चारों जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है। इसी के साथ आपदा प्रबंधन टीम व प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा अन्य जनपदों में भी भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते रोज से हो रही लगातार बारिश की वजह से कई जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। तराई के इलाकों में जलभराव हो गया है। लिहाजा मौसम विभाग में पहाड़ों में भूस्खलन वाले क्षेत्रों पर सतर्क रहने और मैदानी इलाकों में जलभराव वाले स्थानों पर लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  मीडिया कर्मियों पर झूठे मुक़दमे दर्ज करवाने की भावना रखना ठीक नहीं है एसएसपी साहब..

Comments

You cannot copy content of this page