हल्द्वानी। बिजली के बढ़ते दामों से कराह रहे उपभोक्ताओं के लिये अच्छी खबर है। अगले माह यानी सितम्बर से बिजली का बिल सस्ता आयेगा क्योंकि यूपीसीएल ने अगस्त माह की फ्यूल पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट दरें घोषित कर दी है। बिजली के बिल में 15 पैसे से लकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी आ सकती है। यूपीसीएल हर महीनें आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदता है। बाजार से महंगी या सस्ती बिजली का असर बिल में नजर आता है। अगर निर्धारित से अधिक दरों पर बिजली खरीदी तो उसी अनुपात में बिल में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाती है। सस्ती खरीद होने पर प्रति यूनिट उतनी ही कमी कर दी जाती है। यूपीसीएल प्रबंधन ने अगस्त माह में एफपीपीसीए दरों की घोषणा कर दी है। निगम प्रबंधन का कहना है कि सितंबर माह के बिजली बिल में इसी हिसाब से छूट दी जाएगी।
Advertisement