हल्द्वानी: जनपद अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में वीरवार को वनाग्नि से चार वनकर्मियों की मौत और चार के गंभीर के रूप से झुलसने के मामले में वन विभाग के जिम्मेदार बड़े अफसरों पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊँ) पी के पात्रों को उनके पद से हटाते हुए वन मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, साथ ही वन संरक्षक (उत्तरी क्षेत्र) कोको रोसे और डीएफओ अल्मोड़ा वन प्रभाग (सिविल सोयम) ध्रुव सिंह मर्तोलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मुख्य संरक्षक कुमाऊँ की जिम्मेदारी फ़िलहाल जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडेय को दी गई है, जबकि वन संरक्षक डॉ विनय कुमार भार्गव को उत्तरी क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उधर, सरकार की इस कार्यवाई से तमाम अफसरों में हड़कंप मच गया है। दूसरी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है। उन्होंने प्रमुख वन संरक्षक से 15 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
Advertisement