पासपोर्ट रिन्यूअल करने के ऐवज में शिकायतकर्ता से मांग रहे थे रिश्वत
रामनगर: लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ( एलआईयू ) के एक सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल को विजिलेंस की टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई अम्ल में लायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रामनगर के लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ( एलआईयू ) में तैनात दरोगा सौरभ राठी व हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह शिकायतकर्ता से पासपोर्ट रिन्यूअल करने के ऐवज में 2500 रुपये की मांग कर रहे थे। एसपी विजिलेंस धीरेन्द्र गुंजयाल ने बताया कि विजिलेंस के भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन नंबर और वॉटसऐप पर इसकी शिकायत की गई। विजिलेंस की जांच में उक्त शिकायत सही पायी गई। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर ट्रेप टीम ने आज शनिवार को रामनगर स्थित लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ( एलआईयू ) के कार्यालय में पीड़ित शिकायतकर्ता को इशारा किया तो उसने दरोगा सौरभ राठी व हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को 2 हज़ार रूपए की धनराशि बतौर रिश्वत दी, इसी दौरान विजिलेंस की ट्रेप टीम ने उन्हें धर दबोचा।