ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता के नेतृत्व में कृषि मंत्री गणेश जोशी के शव यात्रा निकाली और उनके पुतले को दहन किया । युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री गणेश जोशी के इस्तीफे की मांग को लेकर शव यात्रा निकाली गई। युवा कांग्रेस की महासचिव स्वाति नेगी ने की ने कहा की गणेश जोशी द्वारा पूर्व में रानीखेत के उद्यान विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले, आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामलों में गणेश जोशी की जांच भाजपा सरकार द्वारा नहीं कराई जा रही है ,जबकि कोर्ट की फटकार पड़ने पर सरकार को जाग जाना चाहिए था जहां एक तरफ भाजपा के प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर भाषण में भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात करते हैं वही धामी सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस के दावे को साबित करने के लिए मंत्री गणेश जोशी की जांच के आदेश क्यों नहीं दे रहे हैं। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित मेहता ने उत्तराखंड की राज्य समिति आए वाला देश राज्य है जहां प्रदेश में और राज्य में बेरोजगारों की फौज खड़ी है वहीं भाजपा सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार के आंगन में डूबे हुए हैं कृषि मंत्री के आए से अधिक संपत्ति के मामले में जहां उनकी जांच होनी चाहिए थी वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं उनको बचाने का काम कर रहे हैं मोहित मेहता ने कहा कि कृषि मंत्री गणेश जोशी में जरा सी भी नैतिकता होती तो वह अपने पद से त्यागपत्र दे देते परंतु उनकी परदेदारी की जा रही है और जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को खत्म करने की मंशा रखते हैं तो ऐसे में कृषि मंत्री गणेश जोशी को तत्काल मंत्री पद से हटाते हुए कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप जांच करने की आदेश क्यों नहीं देते हैं जबकि भ्रष्टाचार्यों के खिलाफ समान दृष्टि रखने की नसीहत कम धामी को उन्हीं के पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दी है। अगर सरकार हमारे आंदोलन से नहीं जागती है तो हमारे द्वारा राज्यपाल को गणेश जोशी को तत्काल मंत्री पद से बरखास्त करने की मांग की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  ये नियम नहीं माना तो होगा डाक्टरों का लाइसेंस रद्द (भाग 1)

Comments

You cannot copy content of this page