ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज शुक्रवार को नैनीताल रोड़ स्थित क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बाल कलाकारो ने देश प्रेम से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दशकों की आखें नम कर दी। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को नमन करते हुये उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आर ० पी० सिंह ने कारगिल में शहीद हुए सैनिकों की कुर्बानी को याद करते हुये कहां कि सैनिकों की बदौलत ही आज देश व जनता सुरक्षित है। उन्होंने बच्चों से कारगिल के शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेने की बात कही। इस मौके पर विद्यालय के उपप्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी-विक्रम सिंह कार्की, उप प्रशासनिक अधिकारी-स्नेहा कार्की , प्रधानाचार्य-डॉक्टर -बी ० बी पांडे व विद्यालय के समस्त गुरुजन उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  मुस्लिम पक्ष को झटका; ज्ञानवापी में पूजा रोकने से हाईकोर्ट का इन्कार

Comments

You cannot copy content of this page