ख़बर शेयर करें -

रामनगर। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व पौड़ी सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि बरसात से पहले एन एच 309 पर स्थित धनगढ़ी व पनोद नालों पर बन रहे पुल चालू हो जायगें, इसी के साथ उन्होंने रामनगर-हरिद्वार के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू कराये जाने की बात भी कही। श्री बलूनी यहां दीन दयाल उपाध्याय जयंती में शिरकत करने पहुचे थे। श्री बलूनी ने कुमाऊं गढ़वाल को जोड़ने वाले धनगड़ी एवं पनोद नाले पर पुल निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने अधिकारियों से गुणवत्ता व समय का ध्यान रखने की बात भी कही। सांसद ने कहा कि धनगढ़ी व पनोद में कार्य कर रहे मजदूर अब सूर्यास्त तक काम कर सकेगें, इसके लिए कार्बेट के अधिकारियों से वार्ता की गयी है। सुरक्षा के मददेनजर वहां वनकर्मी भी मौजूद रहगें। सांसद ने रामनगर-हरिद्वार के बीच वंदे भारत ट्रेन को शुरू कराये जाने की बात भी कही।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  जाम के झाम से जल्दी ही लोगों को मिलेगी मुक्ति, कैंची धाम बाईपास को मिली सैद्धांतिक सहमति

Comments

You cannot copy content of this page