ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कहते है किसी भी काम को करने का जुनून और पागलपन अगर आपके अंदर है, तो असम्भव को भी सम्भव बनाया जा सकता है। जनपद अल्मोड़ा के रहने वाले एक युवा की ऐसी ही तस्वीर हम आपको बताने जा रहे है जिसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। मासी गांव के चमन वर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने अनोखे स्टंट को लेकर खूब चर्चाओं में है। दरअसल य़ह जुनून और ज़ज्बा तब आया जब सेना में भर्ती होने की कोशिश तो की सफ़लता नहीं मिली। चमन ने सेना भर्ती में ट्राय किया लेकिन सफ़ल नहीं हो पाए और मेडिकल में बाहर हो गए। अब उन्होंने ही इसे अपना कैरियर बनाने की सोची है। चमन में बिजली सी स्फूर्ति है, वह हवा में संतुलन बनाने में माहिर है। य़ह वीडियों अगर आप सोशल मीडिया में देख रहे है तो आपको भी यकीन नहीं हो पा रहा होगा, क्योंकि ऐसा फ़िल्मों में तो आपने देखा है लेकिन जो आप यहां देख रहे है वो हक़ीक़त है। चमन ने बताया कि वह प्रतिदिन ढाई घण्टे तक अभ्यास करते है। वहीँ स्थानीय लोगों का कहना था कि यदि चमन को सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिल जाए तो य़ह युवक देश दुनिया में उत्तराखंड व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकता है। चमन कभी नदी में तीन युवकों को खड़ा कर हवा में उनके उपर उड़ते है, तो कहीं छोटे बच्चों की टोली के उपर से छलांग लगा कर निकल जाते है। तो वही कहीं हवा में लेटते हुए दिखाई देते है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेसियों ने लिया गांधी जी और शास्त्री जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प

Comments

You cannot copy content of this page