ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: काठगोदाम पुलिस ने एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर घर में घुसने और परिवार के साथ गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति पिछले एक साल से कैलाश चंद्र पाण्डे के घर में बिना किसी कारण के आता जाता रहा था।
जब आरोपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल की वर्दी पहनकर उनके घर में घुसने का प्रयास किया। घर के मालिक, उनकी पत्नी और पड़ोसी ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने किया गौला नदी के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश


मामला जब एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष काठगोदाम, दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी संजय कुमार, निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी की वर्दी तो फर्जी थी ही साथ ही उसका आईकार्ड भी फर्जी निकला।
आरोपी ने पुलिस से अपने झूठे दावों को स्वीकार किया और बताया कि वह एक एजेंसी में काम करता है। मिर्जापुर थाना से पुष्टि होने पर यह सामने आया कि आरोपी का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित वर्दी रखने का मामला दर्ज किया गया।
सफ़लता पाने वालीं पुलिस टीम में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट, एसआई कृपाल सिंह, हेड कांस्टेबल प्रताप गढ़िया हेड कांस्टेबल श्याम सिंह राणा शामिल थे।

Comments