नई दिल्ली: देशभर में हुई यूजीसी परीक्षा में गड़बड़ी का इनपुट मिलने के बाद बुधवार को इसे रह कर दिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एमटीए) में यह परीक्षा दो शिफ्ट में पेन और पेपर मोड में आयोजित की थी। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने यह मामला जांच के लिए सीबीआई को सौप दिया है। युनिवर्सिटी ग्राट्स कमीशन (यूजीसी) की इस परीक्षा के संबंध में बुधवार को गृहमंत्रालय को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (14सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से इनपुट प्राप्त हुआ था। यह इनपुट परीक्षा में गड़बड़ी के प्रथम दृष्टया संकेत दे रहा था।
11 लाख से अधिक ने दी परीक्षा
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार यह परीक्षा देशभर के 317 शहरों में 1205 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 11.21 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। एक ही दिन में दो शिास्ट में 83 विषयों के लिए य़ह परीक्षा आयोजित की गई थी।