ख़बर शेयर करें -

बेरीनाग: जनपद पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में थल-डीडीहाट रोड पर सफेद घाटी के पंत्याली के समीप एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे दाफिला गांव के दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा शनिवार देर रात हुआ, लेकिन इसकी जानकारी रविवार की सुबह मिली। कार में सवार दोनों युवक घर से घूमने निकले थे, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे।
परिजनों ने रातभर दोनों युवकों की तलाश की, लेकिन उनका फोन सिग्नल न होने के कारण नहीं लग पाया। रविवार की सुबह बकरी चराने गए ग्रामीण ने दुर्घटनाग्रस्त कार और शव देखे। हादसे की सूचना मिलने के बाद थल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।
रेस्क्यू टीम ने खाई से दोनों शवों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला। मृतकों की पहचान सुरेंद्र सिंह रावत (30 वर्ष) और सुनील सिंह बोरा (24 वर्ष) के रूप में हुई। सुरेंद्र सिंह रावत की एक साल पहले शादी हुई थी और वह थल में शिव फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर काम करते थे, जबकि सुनील सिंह बोरा पॉलिटेक्निक कॉलेज बांसबगड़ में द्वितीय वर्ष के छात्र थे। इस हादसे की जानकारी मिलते ही थल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा हाईवे पर कार पलटी, एक की मौत, 6 घायल

एक वर्ष पूर्व हुई थी सुरेंद्र की शादी

सड़क हादसे में जान गवांने वाले सुरेंद्र सिंह रावत थल में शिव फ्यूल्स पेट्रोल पंप में काम करता था। जिसका एक साल पहले विवाह हुआ था। जबकि, सुनील सिंह बोरा पॉलिटेक्निक कॉलेज बांसबगड़ में द्वितीय वर्ष का छात्र था। घटना शनिवार की शाम को हुई और उसकी जानकारी दूसरे दिन सुबह मिलने से लोग सकते में हैं।

Comments