Advertisement


अल्मोड़ा कोसी नदी में नहाने उतरे युवको को पानी की गहराई का सही अंदाजा न लगने से दोनों युवको की नदी में डुबकर मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की सांसे थम चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जान गंवाने वाले दो युवकों में एक युवक की शादी एक सप्ताह पहले ही हुई थी।