ख़बर शेयर करें -

देहरादून। दून पुलिस ने अगल-अलग थाना क्षेत्रों में हुई वाहन चोरी की घटनाओं में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 25 अगस्त को वादी अमन नेगी पुत्र राजेन्द्र सिंह नेगी निवासी लेन न0 02 गढवाली कॉलोनी रिंग रोड रायपुर देहरादून ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उनकी मोटर साईकिल संख्या यू0के0-07-एजे-5603 सुपर स्पेन्डर को सहस्त्रधारा क्रासिंग के पास दुकान के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज करते हुये चोरी हुई मोटर साईकिल की जांच शुरू कर दी। गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन करते हुए पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनके अध्यातन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पुलिस ने थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान मालदेवता क्षेत्र से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राहुल को चोरी की गयी मोटर साईकिल संख्या यू0के0-07- एजे-5603 के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं तेल भवन से चोरी हुई स्कूटी यू0के0-07-एफआर-9968 मामलें में पुलिस ने चैकिंग के दौरान दून स्कूल माल रोड क्षेत्र से वाहन चोरी घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अंशुल को चोरी की गयी स्कूटी यू0के0-07- एफआर-9968 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा स्कूटी चोरी घटना को अंजाम दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने अभियुक्त अंशुल की निशानदेही पर थाना कोतवाली नगर तथा थाना प्रेमनगर में दर्ज अभियोगों से संबंधित वाहन बरामद किए। जिसमें स्कूटी सं0 यू0के0-07- एफआर- 9968 सुजुकी एक्सेस, स्कूटी यू0के0-07-बीवाई- 1375 एक्टिवा, स्कूटी यू0के0-07-एफए-9104 एक्टिवा शामिल है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  84 पाउच कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

Comments

You cannot copy content of this page