बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश, छह राउंड चलाई गोलियां, एसएसपी ने किया मौके पर कैंप
हस्तिनापुर /मवाना। रविवार की शाम सरेशाम उत्तर प्रदेश के हस्तिनापुर- मवाना मार्ग पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक पत्रकार समेत दो लोगों की हत्या कर दी। पत्रकार व ई-रिक्शा चालक को छह गोली मारी गई। हत्यारे बाइक पर सवार थे। घटना मखदमपुर कालोनी के सामने घटी। डबल मर्डर की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने हस्तिनापुर – मवाना मार्ग पर जाम लगा दिया। उधर, एसएसपी रोहित सजवाण भी मौके पर पहुंचे तथा थाने पर ही कैंप किये हुए हैं। देर रात तक ग्रामीणों ने सड़क जाम रखी।
डबल मर्डर की घटना शाम 4.15 बजे की हैं। सुरेंद्र पुत्र रमेश (35) निवासी पाली गांव ई-रिक्शा लेकर हस्तिनापुर जा रहा था। अरविंद उर्फ कालू (22) पत्रकार था, जो पाली गांव का रहने वाला था, वो भी इसी ई-रिक्शा में सवार था। सुरेंद्र और अरविंद जैसे ही मखदूमपुर कॉलोनी के सामने पहुंचे, तभी पीछे से बाइक सवार आये और दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बदमाशों ने छह राउंड गोलियां चलाई, जिसके बाद सुरेंद्र और अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर बदमाश मवाना की तरफ को फरार हो गये। बदमाशों की संख्या तीन बताई गई हैं। सूचना मिलने पर
पुलिस मौके पर पहुंची तथा आनन-फानन में दोनों शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इसी बीच पाली गांव के लोग भी पहुंच गए तथा ग्रामीण इस बात पर भड़क गए कि उनके आने से पहले ही पुलिस ने शव को उठा लिया था। इसको लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम करीब 30 मिनट रहा, फिर पुलिस ने जाम खुलवा दिया। फिर शाम छह बजे ई-रिक्शा चालक सुरेंद्र के परिजन पहुंचे और उन्होंने जाम लगा दिया। जाम देर शाम तक चला।