Advertisement
Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पूर्व मेयर प्रत्याशी आरूषी सुंद्रियाल ने देहरादून के ऐतिहासिक घंटाघर में स्थित भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने अंबेडकर जी के जीवन, विचारों और सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष को याद किया।
आरूषी सुंद्रियाल ने कहा, “बाबासाहेब ने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक विषमता को मिटाने, समानता स्थापित करने और दलित-वंचित समाज को न्याय दिलाने के लिए समर्पित कर दिया। आज के दौर में जब समाज फिर से वर्गों में बंटता जा रहा है, हमें उनके विचारों को अपनाकर एक न्यायपूर्ण और समतामूलक भारत की दिशा में कार्य करना चाहिए।”
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी अंबेडकर जी के विचारों को आत्मसात करने की शपथ ली और समाज में समानता, न्याय और भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। माहौल पूरी तरह प्रेरणादायक रहा, जहां दीपों की रोशनी में अंबेडकर के विचारों की गूंज सुनाई दी।
आरूषी सुंद्रियाल की यह पहल सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करने वाली रही और लोगों के बीच उनके विचारों को पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनी।

Comments