ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पडपडगंज ( नई दिल्ली ) के डॉक्टरों ने हल्द्वानी की 39 वर्षीय महिला माया पंत की लाइफ सेविंग सर्जरी सफलतापूर्वक की, महिला को स्टेज 3 ओवेरियन कैंसर था, महिला को पेट में गंभीर समस्या थी, अब उनको नया जीवन मिला है और वो पूरी तरह से कैंसर मुक्त है। इस अवसर पर मैक्स स्पेशलिटी अस्पताल पडपडगंज में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन ने बताया कि कैंसर केयर में एडवांस तकनीक के साथ, शीघ्र और समय पर हस्तक्षेप से न केवल कई लोगों की जान बचा सकता है, बल्कि जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार कर सकता है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पडपडगंज में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन लीखा ने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “माया पंत को पेट में गड़बड़ी की शिकायत के साथ मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पडपडगंज में भर्ती कराया था, डिटेल में जांच पड़ताल के बाद उनके पूरे पेट के सीईसीटी स्कैन में ओवेरियन नियोप्लाज्म का पता चला, जिससे ओवेरियन कैंसर डायग्नोज हुआ, टीम ने तेजी दिखाते हुये इस केस को हैंडल किया और घातक ट्यूमर को हटाने के लिए एडवांस रोबोटिक तकनीक का उपयोग करते हुये सावधानीपूर्वक, जटिल सर्जरी की गई, ये सर्जरी कई घंटो तक चली और यह एक बड़ी सफलता थी। जिसमें 120 सेमी का ट्यूमर बिना किसी परेशानी के निकाला गया, सर्जरी के बाद अच्छे से रिकवरी के लिए मरीज को पोस्ट ऑपरेटिव केयर दी गई।
डॉक्टर नितिन ने आगे बताया, “ओवेरियन कैंसर का डायग्नोस मुश्किल हो सकता है, लेकिन समय पर हस्तक्षेप और एक अच्छे कॉर्डिनेशन के साथ सर्जिकल दृष्टिकोण अपनाकर अच्छे परिणाम पाये जा सकते है। डॉ. नितिन के अनुसार मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पडपडगंज मेडिकल एडवांसमैट और पेशंट केयर के मामले में सबसे आगे रहा है, जहां पूरे देश में मरीजों को अत्याधुनिक इलाज के विकल्प मुहैया कराए जाते है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  पीएसएन के छात्र लोवराज ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की परीक्षा में लहराया परचम

Comments

You cannot copy content of this page