Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: महानगर हल्द्वानी के बाजारों में अतिक्रमण ने फिर अपने पैर पसार लिए हैं। मीरा मार्ग, सदर बाजार, कारखाना बाजार, पटेल चौक, और मंगलपडाव जैसे प्रमुख इलाकों में ठेले और फड़ लगने से आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। ठेले वाले अक्सर ग्राहकों से जगह बनाने को कहने पर विवाद करते हैं, जिससे खरीदारी करने में भी परेशानी होती है।

इससे पहले, जब प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत की थी, कुछ व्यापारी नेता इस प्रक्रिया में रुकावट डालते थे। लेकिन अब व्यापारी नेताओं का रुख बदल चुका है और वे खुद प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि बाजारों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  यूपी में बदलाव की सरसराहट

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन से जनहित में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने का अनुरोध करते हुए अभियान को समर्थन देने की घोषणा की है। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने कहा कि बाजारों में नालियों के बाहर कोई भी अतिक्रमण और ठेले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, क्योंकि इससे आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुक्तिधाम में रखे अस्थिकलशों को आज भी है अपनों का इंतजार

उन्होंने जिलाधिकारी वंदना सिंह से आग्रह किया कि वे बाजारों का ओचक निरीक्षण करें ताकि वास्तविक स्थिति का पता चल सके। फर्स्वाण ने कहा कि व्यापारी इस अतिक्रमण के कारण परेशान हो रहे हैं, और अतिक्रमण हटाने के अभियान को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता है।

इस अपील में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे, जिनमें प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण, प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सह संयोजक देवेश अग्रवाल, और अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments