नशें के आदी है तीनों अभियुक्त
देहरादून। बंद घरों को निशाना बनाने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने दो लाख रूपये की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ धारा 305 (ए)/324 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बीते 19 सितम्बर को वादी जोत सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी अटक फॉर्म सेलाकुई ने थाना सेलाकुई में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिस में उन्होंने बताया था कि चोरों द्वारा उनके तथा उनके भाई के घर का ताला तोडकर नगदी, ज्वैलरी तथा अन्य सामान चोरी करने के साथ ही घर के अन्दर तोडफोड भी की गयी है। पुलिस टीम ने घटना स्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खगालने के साथ ही घटना में शामिल अभियुक्तों के हुलिये के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में लिप्त आरोपी शहर में ही है, पुलिस ने जाल बिछाते हुये मन्नू पुत्र धर्मऋषि, शिवम कुमार उर्फ शिब्बू तथा अमरजीत पुत्र शीशराम को दबोच लिया। पुलिस को अभियुक्तों के पास से दो लाख की ज्वैलरी भी मिली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर उन्हें जेल के लिये रवाना कर दिया है। अभियुक्त नशें के आदी बताये जा रहें है।