Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में एक बार फिर डेंगू के मरीज मिलने से अफरा तफरी का माहौल है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। अब तक हल्द्वानी के बेस अस्पताल में दो और सुशीला तिवारी अस्पताल में एक मरीज डेंगू पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 6 संदिग्ध मरीज भी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हैं। अब अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर है, जिसको लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल में 30 बेड का एक आइसोलेटेड वार्ड तैयार किया गया है, जबकि आईसीयू में 10 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। डेंगू के लक्षण मिलते ही तुरंत कार्ड टेस्ट किया जा रहा है, जिले की एसीएमओ डॉक्टर श्वेता भंडारी के मुताबिक डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके लिए 20 लोगों की टीम गठित की गई है यह टीम संवेदनशील जगहों पर जाकर शिविर का आयोजन कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यूपी के डीएसपी को नीली बत्ती के साथ रौब झाड़ना पड़ा भारी, पुलिस ने की यह बड़ी कार्रवाही

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments