हल्द्वानी। वैश्य महासभा के अध्यक्ष रामबाबू जायसवाल ने कहा कि इस बार वैश्य महासभा के तत्वाधान में आयोजित होने वाला श्री गणेश महोत्सव विविधता लिये होगा। महोत्सव जहां पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिये होगा वही प्रसिद्ध भजन गायन पारस-माधवी लाडला की जोड़ी अपने शानदार भजनों के लिए दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र होगी। श्री जायसवाल आज बृहस्पतिवार को यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। श्री जायसवाल ने बताया कि इस बार गणेश महोत्सव 7 सितंबर सें प्रारंभ होकर 13 सितंबर तक चलेगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। कार्यक्रम की विशेषता पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागृति बनाये रखना मुख्य उददेश्य है। महामंत्री तनुज गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रमों को इस तरह से रखा गया है कि जिसमें हर वर्ग की सहभागिता बनी रहे। कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल मुन्ना ने बताया कि इस बार 12 सितम्बर को वृदावन के प्रसिद्ध भजन गायक जोड़ी पारस माधवी लाडला के द्वारा भजन सन्ध्या की जायेगी। गणेश महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ रन फोर गणेशा, दही हांड़ी फोड़ो, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रन फोन गणेश के सयोजक राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस बार शहर के विद्यालयों तथा अन्य युवाओं को दौड़ में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है। दही हांड़ी फोड़ो प्रतियोगिता के संयोजक देवेश अग्रवाल ने बताया कि दही हांड़ी फोड़ो प्रतियोगिता के लिये टीम लगातार सम्पर्क में है। चित्रकला प्रतियोगिता संयोजक अशोक वार्षणेय ने बताया कि इस बार चित्रकला प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यावरण जागरूकता पर आधारित है।
Advertisement