ख़बर शेयर करें -

देहरादून: तीन दिवसीय तृतीय राज्य स्तरीय एम.एस. कुंवर मैमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। प्रतियोगिता में हल्द्वानी के सीनियर टेनिस खिलाड़ी हेम कुमार पांडेय 60 प्लस के सिंगल्स इवेंट व डबल्स इवेंट में उप विजेता व 45 प्लस सिंगल्स इवेंट में रुद्रपुर के राजेश कुमार विजेता बने।
तीन दिवसीय तृतीय राज्य स्तरीय एम.एस. कुंवर मैमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आज परेड ग्राउंड देहरादून के फलड लाइट टेनिस स्टेडियम में समापन हो गया। 60 प्लस आयु वर्ग के सिंगल्स इवेंट में हल्द्वानी के टेनिस खिलाड़ी हेम कुमार पांडेय व एचएस बिष्ट (देहरादून) के बीच फाइनल मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में एचएस बिष्ट देहरादून ने 7-5 से यह मैच जीत लिया, जबकि हेम कुमार पांडेय उपविजेता बने। इसी कैटेगरी के डबल्स इवेंट के फाइनल में हेम कुमार पांडेय व हेमंत कुमार शर्मा रुड़की के बीच, देहरादून के पीके वालिया व एसपी सिंह के मध्य मैच
खेला गया। जिसमें पी के वालिया व एसपी सिंह देहरादून ने 8-1 से जीत दर्ज की। हल्द्वानी के हेम कुमार पांडेय व हेमंत कुमार शर्मा उपविजेता रहे।
45 प्लस आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल में हिमालयन स्पोर्टस विलेज रूद्रपुर के राजेश कुमार ने देहरादून के संचित जैन को 8-6 से हरा दिया, जबकि डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल मैच में राजेश कुमार व हेम कुमार पांडेय की जोड़ी करीबी मुकाबले में देहरादून के विजेंद्र चौहान व राजीव नेगी से 7-4 से पराजित हुई, 45 प्लस के डबल्स इवेंट के फाइनल में अविनाश कुंवर व संचित जैन ने विजेंद्र चौहान व राजीव नेगी को 8-2 से पराजित किया।
35 प्लस आयु वर्ग के एकल वर्ग के फाइनल में उमाकांत ने रतन रे ओएनजीसी को 6-4, 6-6 टाई ब्रेक में 7-4 से हराया, जबकि डबल्स इवेंट में अविनाश कुंवर व आशीष बिष्ट की जोड़ी ने ओजस नौटियाल व उमाकांत की जोड़ी को 5-7, 6-1, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर-12 बालिका वर्ग में माहिरा भाटिया ने आरैना को 7-0 से एकतरफा हरा कर दूसरा ख़िताब जीता, इससे पूर्व अंडर-16 में माहिरा ने पूर्वी पटवा को 7-4 से फाइनल में पराजित किया था। अंडर -10 में बालक वर्ग में आर्थव चौधरी ने शिवांश रावत को को 7-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर -12 में अथर्व चौधरी ने भव्यम अग्रवाल को 7-2 से खिताब जीता। अंडर-14 आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में अश्विन चौहान ने जौहर को 7-0 से हराकर खिताब जीता। अंडर-18 आयुवर्ग के एकल वर्ग में देहरादून के शिवांग वर्मा, रक्षित बजाज देहरादून को 7-2 से पराजित कर विजेता बने। मैंस ओपन के सिंगल्स इवेंट के फाइनल में करनदीप सिंह ने देहरादून के ही उत्कर्ष भारद्वाज को 4-6, 6-1, 6-0 से हराकर खिताब जीता। जबकि डबल्स इवेंट में विजेंद्र चौहान व उत्कर्ष भारद्वाज ने ऋतुराज पटवाल व अनिल धीमान की जोड़ी को 6-1व 6-3 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन व समापन समारोह के मुख्य अथिति क्रमशः प्रभारी अपर निदेशक खेल विभाग, उत्तराखंड अजय अग्रवाल व अपर निदेशक आयकर विभाग, ठाकुर सिंह मोपवाल व विशिष्ट अथिति उत्तराखंड फुटबाल एसोसियेशन के उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट रहे। यूटीए, देहरादून के अध्यक्ष एसपी सिंह ने टेनिस खेल के विकास के क्रम में समस्त प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी सोंपी तथा और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। आज के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर विजेंद्र चौहान, महासचिव, राजीव नेगी, संयुक्त सचिव, पीके वालिया, संरक्षक (समस्त यूटीए, देहरादून), प्रशिक्षक फैजल, दिनेश शर्मा, देवना जुयाल आदि उपस्थित रहे। अंत में टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनाश कुंवर ने समस्त अथितियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  बार, रेस्टोरेंट, नर्सिंग होम, ओपीडी, कोचिंग सेंटर, डायग्नोसिस सेंटर सब कुछ है बेसमेंट में…

Comments

You cannot copy content of this page