Advertisement

हल्द्वानी। दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हीरानगर निवासी पवेन्द्र नेगी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 22 अगस्त को वह स्कूटी से अपनी भट्ट कॉलोनी स्थित दुकान पर गये थे। दोपहर में जब वह दुकान से बाहर आये तो स्कूटी गायब थी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर स्कूटी की तलाश शुरू कर दी है।