ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। स्वच्छता ही सेवा विषय पर पीएम श्री बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम संयोजक शर्मिष्ठा बिष्ट ने बताया कि स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में गौरी जोशी को प्रथम, आराध्या मिश्रा को द्वितीय और तनुजा मेलकानी को तृतीय पुरस्कार मिला, भाषण प्रतियोगिता में कंचन को प्रथम, चेतना जोशी द्वितीय और प्रियंका गोस्वामी तृतीय रहीं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए गीता बिष्ट, प्रियांशी कुमारी, पूजा सक्सेना, खुशी जोशी, मीनाक्षी को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया, वहीं कॉलेज की छात्राओं वंशिका, करिश्मा, पायल, हिमानी, इफत ने स्वच्छता पर संगीतमय प्रस्तुति के साथ गीत प्रस्तुत किये। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट ने बताया कि सरकार के निर्देश पर इकाई अलग-अलग संस्थाओं के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम कर रही है, अभियान के दौरान एक पेड़ मां के नाम भी लगाए जा रहे हैं। सीबीसी नैनीताल की वरिष्ठ कलाकार शोभा चारक ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारत सरकार पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान चला रही है, आज आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई, कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो के आनंद सिंह, शिक्षिका दीपशिखा जोशी, माया चंदोला, नीता उपाध्याय, राखी मठपाल, डिंपल जोशी मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  कठिन परिश्रम में छुपा है सफलता का मूलमंत्र: मेजर जनरल रावत

Comments

You cannot copy content of this page