ख़बर शेयर करें -

मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निर्भर

नैनीताल: जनपद नैनीताल में रामनगर वन प्रभाग के बेतालघाट ब्लॉक में संदिग्ध हालात में एक गुलदार और उसके शावक का शव बरामद हुआ है। दोनों के शव को वन विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  शराब पीकर दादागीरी दिखाने वाले के साथ हुआ ये……

ग्रामीणों द्वारा धनियाकोट स्थित सफेद पहाड़ी से लगे गदेरे में दोनों शवों के मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई थी। मौके पर पहुंचे वन कर्मचारी शवों को कब्जे में लेकर जांच कर रहे हैं। वन रेंजर मनोज भगत ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह संभावना जताई जा रही है कि आपसी संघर्ष में दोनों की मौत हुई होगी। शवों के अंग सुरक्षित पाए गए हैं और विसरा की जांच के लिए बरेली और देहरादून भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भारती जुयाल प्रदेश अध्यक्ष तो एल्विना मैंथ्यू हुई प्रदेश महामंत्री निर्वाचित

इस घटना के बाद क्षेत्र में लगातार तेंदुए और उनके शावकों के शव मिलने से स्थानीय लोग चिंतित हैं और वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments