ख़बर शेयर करें -

निवर्तमान पार्षद श्रीमती विद्या देवी व 40 समर्थको ने भी थामा भाजपा का दामन

हल्द्वानी: कांग्रेस पार्टी में इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। आये दिन पार्टी का कोई न कोई कार्यकर्ता या बड़ा नेता इस्तीफा देकर पार्टी से किनारा कर रहा है। एक के बाद एक हो रहे इस्तीफो से धीरे-धीरे पार्टी रसातल की ओर जा रही है। वही इन इस्तीफो से कहीं न कहीं पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी की छवि को भी ठेस पहुंच रही है। इस्तीफो के इसी क्रम में युवा कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार ने अपनी माता श्री, पार्षद वार्ड न. 37 श्रीमती विद्या देवी व 40 समर्थको के साथ कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। युवा नेता हृदयेश कुमार के यूं अचानक पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है।
यहां बता दे कि हृदयेश कुमार दमुवाढूंगा क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम है। समय-समय पर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चलाये गये आंदोलन में हृदयेश कुमार की अहम भूमिका रही है। क्षेत्र में अब तक हृदयेश कुमार कांग्रेस पार्टी का एक बड़ा चेहरा माना जाता था। जिनका क्षेत्र में व्यापक जनाधार है। हृदयेश कुमार ने कांग्रेस क्यों छोड़ी इसका तो पता नहीं हैं। लेकिन उन्होंने ऐसे समय में पार्टी को अलविदा कह दिया जब लोकसभा चुनाव सिर पर आसन्न है। उनके इस्तीफे से इस क्षेत्र से कांग्रेस को भारी क्षति पहुचनी तय मानी जा रही है। इस्तीफे के बाद हृदयेश कुमार ने भाजपा के कुमाऊँ संभाग कार्यालय में भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट सहित उपस्थित नेताओं की मौजूदगी में अपनी माता श्री, विद्या देवी व 40 समर्थको के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। श्री हृदयेश के साथ कांग्रेस छोड़कर आने वाले नेताओं में पूर्व वार्ड मेम्बर कमला देवी जिला महासचिव, युवा कांग्रेस वीरेन्द्र बिष्ट, विधानसभा सचिव पंकज अधिकारी, जिला सचिव रवि आर्या, जिला महासचिव मनीष आर्या, महिला कांग्रेस महामंत्री भावना रावत, बसंती देवी, रूपा देवी, राकेश कोहली, पंकज कुमार समेत तमाम लोग शामिल है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  तीन निरीक्षकों समेत 18 दरोगा इधर से उधर

Comments

You cannot copy content of this page