पेरिस में ओवर वेट से विनेश को मिला दर्द तो अब रास में भेजने के कांग्रेसी ऑफर के आड़े आई कम उम्र
जिंदगी में जब मुश्किलें आती हैं तो सिलसिले थमने का नाम नहीं लेते। पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने के करीब खड़ी थीं विनेश फोगाट लेकिन महज 100 ग्राम यानि ओवरवेट होने की वजह से न केवल उन्हें अयोग्यता का दर्द झेलना पड़ा बल्कि समूचा खेल जगत इस घटना से हतप्रभ रह गया। अब विनेश की किस्मत देखिए कि पेरिस में उन्हें 100 ग्राम बड़ा दर्द दे गया तो सियासत की पगंडडियों पर चलने से पहले ही उन्हें चार दिन बड़े मौके से वंचित कर गए।
दरअसल अधिकृत तौर पर तो कोई कांग्रेसी बयान देने को तैयार नहीं लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार विनेश को कांग्रेस द्वारा राज्य सभा सीट आफर की गई लेकिन उनके कागजात जब देखे गए तो उनकी उम्र चार दिन कम पाई गई। दरअसल राज्यसभा सदस्य कोई व्यक्ति तब ही बन सकता है, जब उसकी उम्र 30 साल या उससे ज्यादा हो। बर्थडे सर्टिफिकेट के अनुसार विदेश अभी 29 साल की है और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चूंकि 21 अगस्त है, इस लिहाज से 25 अगस्त को विनेश 30 साल की होंगी यानि यहां भी चार दिन के अंतराल से विनेश सियासत में बड़ा मौका पाने से चूक गईं। विनेश के लिए पिछले तीन दिन से यह सुगबुगाहट चल रही थी कि उन्हें कांग्रेस राज्य सभा भेज सकती है। इस अफवाह को बल इस बात से भी मिला है कि हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा में जाने के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई है। हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहा भी था कि अगर कांग्रेस राज्य में बहुमत में होती तो पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज देती। गौरतलब है कि अगले माह राज्यसभा की 12 सीटों के चुनाव होने हैं यानि तीन सिंतबर को। इसके लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी होनी हैं और नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है, इस तरह कांग्रेस का आफर भी विनेश तथाकथित तौर पर स्वीकार नहीं कर सकती और यहां भी चार दिन का फासला उन्हें बड़े संभावित मौके से वंचित कर गया।