ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता को भुगतान के एवज में ठेकेदार से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेना महंगा पड़ गया। सतर्कता विभाग की टीम ने आज शुक्रवार को दुर्गेश पन्त लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ठेकेदार ने सतर्कता अधिष्ठान पर शिकायत अंकित करायी कि उनके द्वारा विद्युत यांत्रिकी खंड, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भीमताल में कोटेशन कार्यदेश के आधार पर तीन लाख का कार्य उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में किया गया था। जिसकी भुगतान के एवज में सहायक अभियंता दुर्गेश पंत, ने उनसे दस हजार रूपये की मांग की थी। जिस पर आज सतर्कता विभाग ने दुर्गेश पन्त को रिश्वत लेते हुए हल्द्वानी तिकोनिया, स्थित अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग हल्द्वानी, के कार्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताँछ जारी है। निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  इन पर गिरी गाज

Comments

You cannot copy content of this page