Advertisement


हल्द्वानी। केन्द्रीय नेता रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी पर की गयी टिप्पणी को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बेहद ही घटिया बताते हुये इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। आज सोमवार को प्रेस को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जिस परिवार के दो लोगों ने देश के लिये शहदत दी हो उस परिवार के एक सदस्य राहुल गांधी पर केन्द्रीय नेता रवनीत सिंह द्वारा घटिया टिप्पणी करना बहुत ही शर्मनाक है। श्री आर्य ने कहा कि केन्द्रीय नेता को न तो आंतकवाद का अर्थ ही पता है और न ही आंतकवाद के चलते देश के लिये शहादत देने वाले गांधी परिवार की दो विभूतियों के बारे में ही कुछ पता है, जिन्होंने प्रधान मंत्री रहते देश कें लिये अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया था।