हल्द्वानी। व्यापारियों ने जिला प्रशासन पर व्यापारियों के शोषण का आरोप लगाते हुये कहा कि व्यापारी नौ मीटर सड़क चौड़ीकरण पर सहमत है लेकिन प्रशासन अपनी हटधर्मिता पर अड़ा हुआ है, व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन के तानाशाही पूर्ण रवैय्ये को सहन नहीं किया जायेगा, विरोध स्वरूप व्यापारी 30 सितम्बर को हल्द्वानी बाजार बंद रखेंगे। सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित हो रहे व्यापारियों ने सिन्धी चौराहे स्थित एक निजी रेस्त्रां में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही। इस दौरान व्यापारी हेम बल्यूटिया ने कहा कि प्रशासन प्रभावित होने वाले व्यापारियों को दबाव में ले रहा है। उन्होंने कहा कि सालों पहले भी प्रशासन ने नैनीताल रोड़ से अतिक्रमण के नाम पर दुकानें हटाई थी, इसके ऐवज में अब तक व्यापारियों को न तो मुआवजा मिला और न ही दुकानें आवंटित की गई। बल्यूटिया ने कहा कि प्रशासन चौड़ीकरण करना ही चाहता है तो पहले व्यापारियों को दुकानों की वर्तमान दरों के हिसाब से मुआवजा दे। व्यापार मंडल के जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने कहां कि प्रशासन के तानाशाही रवैय्ये के चलते व्यापारियों ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। पांडे ने कहा के व्यापारी अतिक्रमण के पक्षधर नहीं हैं लेकिन सालों से कारोबार कर रहें व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर हटाना गलत है। उन्होंने बाजार बंदी को अधिक से अधिक समर्थन देने की अपील भी की। पत्रकार वार्ता में व्यापारियों ने समर्थन देने वालों की सूची भी जारी की। इनमें हल्द्वानी विधायक समेत महानगर टेंट व्यापार एसोसिएशन साहू समाज, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच वैश्यम महासभा, हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति, सिख गुरूद्वारा सिंह गुरू सिंह सभा, प्रचीन शिव सेना समिति, नवयुवक संघ बरेली रोड़ हल्द्वानी, आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन, ट्रांसपोर्टनगर व्यापारी एसोसिएशन, कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी, देवभूमि सामाजिक मंच, मुक्तिधाम समिति, मटर गली व्यापारी एसोसिएशन आदि के नाम शामिल है। पत्रकार वार्ता में अनिल गुप्ता, बलविंदर सिंह, अशोक गुप्ता, गोविंद बगडवाल, योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल आदि मौजूद थे।
Advertisement