ख़बर शेयर करें -

भाजपा में पार्षद और मेयर पद के लिए बढ़ी दावेदारी

हल्द्वानी: आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज हो गई हैं। पार्टी संगठन उन पार्षदों की सक्रियता का मूल्यांकन कर रहा है, जो दो से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं। पार्टी यह देख रही है कि वे संगठन की बैठकों में कितनी बार शामिल हुए, पार्टी कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी कैसी रही, और रैलियों में उन्होंने कितनी भीड़ जुटाई। इस आधार पर निष्क्रिय पार्षदों के स्थान पर सक्रिय दावेदारों को टिकट दिया जा सकता है।
भाजपा के वार्डों में एक नहीं बल्कि कई दावेदार उभरकर सामने आए हैं, और पार्टी के लिए यह तय करना चुनौतीपूर्ण होगा कि किसे टिकट दिया जाए। इसके लिए दावेदारों की सक्रियता, सदस्यता अभियान में योगदान, और पार्टी से उनके जुड़ाव को ध्यान में रखा जाएगा।
वहीं, मेयर पद के लिए भी खींचतान बढ़ रही है। ओबीसी आरक्षण में संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद मेयर प्रत्याशी सक्रिय हो गए हैं, और कुछ दावेदार दिल्ली की ओर रुख कर चुके हैं। भाजपा में मेयर पद के दावेदारों की सूची लंबी है, और निवर्तमान पार्षदों ने भी अब इस पद के लिए अपनी दावेदारी ठोंकी हुई है।

Comments