हल्द्वानी। रोडवेज बस स्टेशन में यात्रियों के सामान की आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं को राकने के लिये अब निगम प्रबंधन ने पुख्ता इंतजाम किया है। निगम अब सीसीटीवी कैमरों (तीसरी आँख) के जरिये इन घटनाओं पर नजर रखेगा। इसी के मददेनजर स्टेशन परिसर में 16 कैमरे लगाये गए है। निगम प्रबंधन का मानना है कि सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के बाद चोरी की घटनाओं पर अंकुश तो लगेगा ही साथ ही इस से अन्य वारदातों को रोकने में भी मदद मिलेगी। आज शनिवार को बस स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगने पर रोडवेज कर्मचारियों ने हर्ष जताया और विभाग की इस नेक पहल के लिए सराहना की। स्टेशन को कैमरों से लैस किये जाने के बाद अब नैनीताल रोड, केमू रोड, सहित पूरे बस स्टेशन के परिसर की 16 कैमरो से 24 सौ घँटे निगरानी रखी जायेगी।
Advertisement