ख़बर शेयर करें -

ऑनलाइन से भुगतान करने वालों का आकड़ा 57 फीसदी तक पहुंचा

देहरादून। उपभोक्ताओं को सहूलियत प्रदान करने के लिये सरकार व यूपीसीएल की ओर से उठाए गए कदमों का असर दिखने लगा है। राज्य के लाखों उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में दिक्कत ना हो इसके लिए यूपीसीएल की ओर से ऑनलाइन बिल जमा करने की व्यवस्था रंग लाने लगी है। यूपीसीएल की आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2013-14 में जहां 1.53 फीसदी बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करते थे, वहीं 2022-23 में यह आकड़ा 57 फीसदी तक पहुंच गया है जो यूपीसीएल के अधिकारियों, इंजीनियरों के लिए राहत देने वाली बात है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए उपभोक्ताओं को कई विकल्प दिए गए है। जिसमें बिजली घरों में बिल जमा करने के साथ ऑनलाइल बिल जमा करने की व्यवस्था लागू की गई है। फिलहाल राज्य में उपभोक्ताओं में से 57 फीसदी बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं जो यूपीसीएल के लिए बड़ी उपलब्धि है। ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रबंध निदेशक अनिल यादव ने बताया कि उपभोक्ताओं को चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति हो, इसके लिए यूपीसीएल की ओर से कदम उठाए गए है। बिजली का संकट ना हो, इसके लिए राज्य की जलविद्युत परियोजनाओं के साथ सरकार के एनर्जी एक्सचेंज से भी बिजली खरीदी जा रही है। वहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार को हर माह सौ मेगावाट बिजली उपलब्ध करायी जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  सड़क चौड़ीकरण में हुई लापरवाही के चलते गिरा पेड़, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुचे दीपक

Comments

You cannot copy content of this page