“एक पेड़ मां के नाम“ योजना से की शुरूआत
हल्द्वानी। सरकार द्वारा वृक्षों की देखभाल को लेकर चलायी गई वन मित्र योजना के तहत आज शनिवार को नैनीताल रोड़ स्थित सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काठगोदाम मे एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा एक-एक वृक्ष रोपित किये गये। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर ग्रेगरी मस्करेनस ने कहां कि मां के नाम से रोपित किये जाने वाले वृक्ष के प्रति हमारा समपर्ण भाव तो बढ़ता ही है साथ ही यह धरा को वृक्षों के जरिये हरा भरा करने की एक अनूठी पहल भी होगी। फादर ने कहां कि जो भी नागरिक एक वृक्ष अपनी मां के नाम रोपित करेगा वे रोपित वृक्ष के जरिये अपनी माता की स्मृति से हमेशा जुड़ा रहेगा।
इस मौके पर इंदर सिंह कार्की, दीपिका पंत, दीपा कांडपाल, नेहा पंत, रिचा सिंह, बलवीन कौर, जसपाल कौर, हनी पांडेय, प्रियंका बोरा, व सुनीता मुख्य रूप से उपस्थित थे।