हल्द्वानी। कांग्रेस पार्टी “शक्ति सुपर सी” कार्यक्रम के माध्यम से देश की प्रत्येक विधानसभा में नई महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगी। य़ह जानकारी “शक्ति सुपर सी” की प्रदेश प्रभारी व यूथ कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा आर्य ने आज यहा कांग्रेस भवन स्वराज आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस का य़ह कार्यक्रम जो कि महिला शक्तिकरण से संबंधित है, इसके अंतर्गत देश की प्रत्येक विधानसभा में नई महिलाएं जोड़ी गई हैं और य़ह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी ने बताया इस कार्यक्रम के तहत यह कोशिश रहेगी कि महिलाएं अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द करे और अपराध व अपराधियों से डटकर मुकाबला करे।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राधा आर्य व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजू रावत ने बताया इस कार्यक्रम की शुरुआत ऐतिहासिक व भव्य रूप से हो रही है। इसी के तहत आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिलाओं के द्वारा देश की प्रत्येक विधानसभा में झंडारोहण किया जाएगा। बताया कि प्रदेश की 70 विधानसभाओं में अबतक 10 से अधिक महिला कोऑर्डिनेटर को मनोनीत किया गया है। पत्रकार वार्ता में उपरोक्त के अलावा नदीम सैफी, शंकर कोहली, नादिर अहमद, सुमित कुमार, सुहैल, संजू उप्रेती, बिलाल अहमद, नवाज़ खान, शंकर कुमार, मयंक गोस्वामी, मनिकेत तोमर आदि मौजूद थे।
Advertisement