ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पीलीभीत: पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दो लोगों को जान गंवानी पड़ी गई। मृतक रामशरण का कसूर यह था कि पत्नी के साथ विवाद के बाद उसने पत्नी को गाड़ी से नीचे उतार दिया था और अकेले ससुराल चला गया। वहीं, उसके पिता को तो शायद यह भी न पता था कि उसके बेटे और बहू के बीच कोई विवाद भी हुआ है। आरोप है कि बहु ने खाने में जहर मिलाकर बुजुर्ग ससुर की हत्या कर दी।
मामला पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा छत्रपति गांव का है। यहां रामशरन नाम का एक युवक अपने परिवार के साथ रहता था। एक साल पहले ही छेदीपुर निवासी गुजरा देवी के साथ रामशरन का विवाह हुआ था। जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा था और रामशरन अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था। रास्ते में दोनों के बीच लड़ाई हो गई। गुस्से में रामशरन ने पत्नी को बाइक से उतार दिया और अकेला ही ससुराल पहुंच गया। ससुराल में लोगों को पता चला कि वह उनकी बेटी से लड़कर आया है तो आग बबूला हो गए। आरोप है कि ससुराल वालों ने पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोग रामशरण का शव का लेकर उसके घर पहुंचे तो पता चला कि उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। आरोप है कि पति से लड़ाई करने के बाद गुजरा देवी गाड़ी से उतर गई थी और अपने ससुराल लौट आई थी। यहां उसने खाने में जहर मिला दिया और अपने ससुर कालिका प्रसाद की जान ले ली।
इधर पिता और पुत्र की एक साथ मौत होने से पूरे परिवार में बवाल मचा हुआ है। पिता पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही पूरनपुर सीओ आलोक कुमार पूरनपुर कोतवाल की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी बहू को भी हिरासत में ले लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक रामशरन के भाई पप्पू और चाचा मुरारी ने ससुराल पक्ष और बहु पर हत्या के आरोप लगाए हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन व पुलिस ने जेल में मारा छापा, मचा हड़कंप

Comments

You cannot copy content of this page