हल्द्वानी: धर्मशिला नारायण हॉस्पिटल दिल्ली के तत्वाधान में नीलकंठ हास्पिटल में कैंसर ओपीडी आयोजन किया गया। महीने के पहले और तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाले इस ओपीडी में आज जहां दिनों दिन बढ़ते मुख्य 6 प्रकार के कैंसर रोगियों व उनके उपचार के तरीकों के बारे में बताया। धर्मशिला नारायण हॉस्पिटल दिल्ली की कैंसर रोग विशेषज्ञ ने बताया कि वैश्विक स्तर पर कैंसर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है। इसके मामले दिनों दिन देश में बढ़ते चले जा रहे है। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ कनिका सूद शर्मा ने बताया कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसको लेकर लोगों के मन में बहुत ही भय है। यदि कैंसर का समय रहते डायग्नोसिस और प्रारम्भिक चरण में ही उपचार शुरू कर दिया जाय तो रोगी को जल्द से जल्द कैंसर मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हमारा उदेश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि इलाज से बेहतर बचाव है और उसके लिए आपको समय समय पर अपनी जांच करवाते रहना चाहिए, खुद को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम, पोष्टिक आहार और व्यवस्थित जीवन शैली को अपनाना चाहिए। साथ ही किसी भी रोग के लक्षण दिखने पर बिना लापरवाही किए तुरन्त डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
Advertisement