ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कांग्रेस प्रवक्ता नीरज तिवारी ने आबादी क्षेत्र के बीच से होकर बनायी जा रही रिंग रोड़ को जनविरोधी करार देते हुये कहा कि पूर्व में जंगल की तरफ से रिंग रोड़ बनाने का प्रस्ताव था लेकिन इसे अचानक से बदल दिया गया। और अब यह रिंग रोड़ आबादी के बीच से होकर बनायी जा रही है। जिस में लोगों की जमीन, मकान तक रोड़ की जद में आ रहे है। जिससे ग्रामीणों को खासा नुकसान होने का अंदेशा है, और लोग विभाग द्वारा किये जा रहे सर्वे से डरे हुये है और उनमें शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जनभावनाओं को दरकिनार कर नई रिंग रोड को आबादी क्षेत्र से निकालने का जबरन प्रयास कर रही है, जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास की पक्षधर रही है लेकिन लोगों के खेत खलियान व घर उजाड़े जाने का कांग्रेस विरोध करती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि रिंग रोड़ के प्रस्ताव में तबदीली नहीं की गई तो कांग्रेस लोगों के साथ ठोस रणनीति बनाकर इसका विरोध करेगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  जे.ई.ई. एवं नीट परीक्षा में रहा आकाश बायजूस का शानदार प्रदर्शन

Comments

You cannot copy content of this page