करोड़ों की बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज और करोड़ों का कैश भी बरामद
कानपुर। एक ओर लोग बड़ी मात्रा में तंबाकू सेवन कर अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं तंबाकू के कारोबार से अर्जित गैर कानूनी आय कुछ लोगों की लक्जरी लाइफ का कारण बनी है। एक ऐसा ही चैंकाने वाला मामला कानपुर से सामने आया है। यहां एक तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी में 100 करोड़ रूपये से अधिक कीमत की कई लक्जरी कारें मिली हैं। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने तंबाकू कंपनी बंशीधर एक्सपोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के हेड आॅफिस पर छापा मारा। कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, लेकिन असल में यह टर्नओवर लगभग 100-150 करोड़ के आसपास है। कंपनी मालिक केके मिश्रा की दिल्ली स्थित कोठी से 100 करोड़ से ज्यादा की कारें मिली हैं। इसमें 60 करोड़ से ज्यादा कीमत की लग्जरी कारें है। इनमें 16 करोड़ की राॅल्स राॅयस फैंटम कार, लैंबोर्गिनी, फरारी, मॅकलारेन कारें शामिल है। छापेमारी में 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आई है। इसके साथ ही 5 करोड़ रूपये कैश जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान करोड़ों की बेनामी संपत्ति के डाॅक्यूमेंटस भी मिले हैं। आयकर अफसरों ने बताया कि कंपनी कानपुर की टाॅप गुटखा कंपनियों को तंबाकू सप्लाई करती है। तंबाकू कंपनी 20-25 करोड़ का टर्नओवर दिखाती थी जो असल में 100 से 150 करोड़ से ज्यादा होता है। माना जा रहा है कि टैक्स चोरी की रकम से ये लक्जरी कारें खरीदी गई।