देहरादून। केंन्द्र सरकार की मदद से स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में संचालित खुशियों की सवारी योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके तहत राज्य में अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सकें, इसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने सभी ब्लाकों में गाड़ियों की संख्या बढ़ाएगी। इसके लिए सभी जिलों के सीएमओं को आवश्यकतानुसार वाहनों की मांग भेजने के निर्देश दिए गए है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खुशियों की सवारी चल रही है। केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इस निःशुल्क योजना के तहत अब तक राज्य में 67189 प्रसूताओं को उनके घरों तक सकुशल पहुंचाया गया है। वित्तिय वर्ष 2023-24 में 55,833 प्रसूता तथा मौजूदा वित्तिय वर्ष में अब तक 11,356 गर्भवती महिला शामिल है। खुशियों की सवारी के माध्यम से कुल 20 हजार गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड के लिए विभिन्न अस्पतालों में लाया और ले जाया गया। वित्तिय वर्ष 2023-24 में 13,955 तथा वर्तमान वर्ष में 6,299 गर्भवती महिला शामिल है। साथ ही 3,176 बीमार शिशुओं को भी योजना के तहत अस्पताल आया और ले जाया गया। वित्तिय वर्ष 2023-24 में 2821 तथा वर्तमान वित्तिय वर्ष 355 बीमार शिशु शामिल है।
Advertisement