ख़बर शेयर करें -

रामनगर। सराईखेत से दिल्ली जा रही रामनगर डिपो की रोडवेज बस झिमार के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। बस चालक को दूसरे वाहन को पास देने के चक्कर में बस को कच्चे में उतारना पड़ा, रोड किनारे की गीली मिट्टी होने के कारण बस खाई की ओर धंस गई, जिसे चालक ने समय रहते नियंत्रित कर लिया। घटना को देखकर यात्रियों में भय का माहौल बन गया। हालांकि सभी 34 यात्री सुरक्षित है। बस को जेसीबी मशीन से निकाला और रामनगर डिपो लाया गया। परिवहन विभाग के एआरएम आनंद प्रकाश ने बताया, आज सोमवार सुबह रामनगर डिपो की बस अल्मोड़ा जिले के सल्ट के सराईखेत से दिल्ली जा रही थी। रोड साइडों में गड्ढों में मिट्टी भरने का कार्य चल रहा है, जिस कारण झिमार के पास एक अन्य वाहन को पास देते समय बस कच्चे में चली गयी। बरसात की वजह से मिट्टी गीली थी, जिसके वजह से बस खाई की ओर चली गई थी। बस को ड्राइवर ने समय रहते नियंत्रित कर रोक दिया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा। एआरएम ने बताया, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, सभी को दूसरी बस से दिल्ली भेजा गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  कोलकाता केस में सुप्रीम दखल

Comments

You cannot copy content of this page