पिथौरागढ़। अस्कोट के वाशिंदों ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण को लेकर ग्रामीण एकता मंच के सयोजक तरूण पाल की अगुवाई में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात की। मुख्यमंत्री को मिलने आये अस्कोट के लोगों ने मुख्यमंत्री को आप बीती सुनाते हुये कहा कि आज भी अस्कोट के दूरस्थ इलाकों में सड़कों का अभाव बना हुआ है जिसके चलते उन्हें आवागमन मे के लिये खच्चरों पर निर्भर रहना पड़ता है, इतना ही नहीं क्षेंत्र में पानी का भी अभाव बना हुआ है। क्षेत्र के 5 हजार से अधिक की आबादी पानी के लिये तरस रही है, उन्हें मीलों सफर तय कर दिनचर्या चलाने के लिये पानी लाना पड़ता है। लोगों ने मुख्यमंत्री को दयाकोट, कंतोली के राजी जनजाति बस्ती की समस्याओं से भी अवगत कराया, उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बस्ती में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को पैदल चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र की समस्याओं पर गम्भीरता के साथ विचार करने तथा जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।
Advertisement